नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि टीम इसी लय को आगे भी कायम रखना चाहेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली ने रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 16 रनों से हराकर सात साल बाद प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। अय्यर ने मैच के बाद कहा, हम टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भी इसी लय को बनाए रखना चाहेंगे और इसी ऊर्जा के साथ खेलेंगे। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हमें अंडरडॉग समझा जा रहा था।
हम हर मैच शुरू होने से पहले स्वयं भी इसी तरह से सोचते थे। दिल्ली, चेन्नई सुपर किंग्स के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छा अहसास है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम प्लेऑफ में क्वालीफाई करना चाहते थे। ऐसे में आज ये जानकर मैं काफी संतुष्ट हूं कि हम क्वालीफाई कर चुके हैं।
एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप: मेजबान भारत ने भावना और मेनिका के शानदार खेल की बदौलत हांगकांग को हराया
इंडियन नेवी और 61 कैवेलरी ने रखा अपना दबदबा कायम
उम्मीद है कि मार्श दूसरा टेस्ट खेलेंगे लेकिन गेंदबाज़ी पर संशय जारी
Daily Horoscope