लाहौर। पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा कि "टीम के मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म चिंता की बात है।" पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पोडकास्ट में मिस्बाह ने यह बात कही । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा “यासिर और अब्बास हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और अजहर अली जैसे मुख्य बल्लेबाज की फॉर्म हमारे लिए चिंता की बात है। गेंदबाजी विभाग में हम काफी पीछे हैं। हम आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके और न ही उनके विकेट निकाल सके। यहां हमारे साथ यह समस्या हमेशा से रही है।“
मिस्बाह से जब पूछा गया कि इसमें सुधार करने के लिए उनके पास क्या रणनीति है? तो उन्होंने कहा, “यहां सफल होने के लिए हमें सुधार करना होगा और यह सीखना होगा कि हमें इन हालात में किस तरह से गेंदबाजी कर सकते हैं। बल्लेबाजी में हमें कुछ तकनीकी बदलाव करने होंगे जिनकी यहां जरुरत है। यहां आपके रन बनाने के एरिया अलग होते हैं इसलिए हमें भविष्य में इस पर काम करना होगा।“
उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर, अगर हम सीरीज में देखें, ऑस्ट्रेलिया उनके देश में हमसे ज्यादा बेहतर स्थिति में थी।“ टेस्ट के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में भी 2-0 से मात दी थी।
(आईएएनएस)
ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी बनीं सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी
केपीएल सट्टेबाजी में फंसे क्रिकेटर गौतम और अबरार काजी को जमानत मिली
भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली
Daily Horoscope