लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने गुरुवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और आस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों के बीच नए वेतन प्रस्ताव को लेकर चल रहे विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें अच्छा वेतन मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि अगर इस विवाद के कारण एशेज श्रृंखला नहीं होती है तो यह शर्म की बात होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वार्नर ने इस सप्ताह सीए को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वह नई वेतन प्रणाली को लागू करते हैं तो उसके पास एशेज के लिए शायद टीम न बचे। वार्नर ने कहा था कि अलग-अलग देशों में घरेलू टी-20 टूर्नामेंट होने के कारण उनके पास कई मौके हैं।
दरअसल सीए और खिलाडिय़ों में नए वेतन अनुबंध को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके तहत महिला और पुरुष खिलाडिय़ों को वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी लेकिन उन्हें आय के विभाजन में हिस्से से महरूम रखा जाएगा। इस प्रस्ताव को हालांकि पूरी तरह खारिज कर दिया गया है और खिलाडिय़ों ने विद्रोह में हड़ताल करने की धमकी दी है।
दलीप ट्रॉफी भारतीय घरेलू सत्र 2022-23 से होगा शुरू, ईरानी कप की भी होगी वापसी
बैडमिंटन युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी ने जीता स्वर्ण पदक
Use cricket knowledge to win money
Daily Horoscope