• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डेविड-स्टोनिस पर भारी पड़ी वाशिंगटन की पारी, भारत ने टी20 सीरीज में बराबरी की

Washingtons innings overshadowed David and Stoinis, as India leveled the T20 series. - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली। भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 रन तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से टिम डेविड ने कप्तान मिचेल मार्श (11) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला। इसके बाद डेविड ने मार्कस स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। टिम डेविड 38 गेंदों में 5 छक्कों और 8 चौकों के साथ 74 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने मार्कस स्टोइनिस के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन जुटाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
स्टोइनिस 39 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 64 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने नाबाद 26 रन बनाए।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट निकाले, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा, शिवम दुबे को 1 सफलता हाथ लगी।
इसके जवाब में भारत ने 18.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी के बीच 3.3 ओवरों में 33 रन की साझेदारी हुई। शर्मा 16 गेंदों में 2 चौकों और इतने ही छक्कों के साथ 25 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्यकुमार यादव ने 24, जबकि तिलक वर्मा ने 29 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम 14.2 ओवरों में 145 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से वाशिंगटन सुंदर ने जितेश शर्मा के साथ छठे विकेट के लिए 43 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
वाशिंगटन 23 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी में 4 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। वहीं, जितेश ने 13 गेंदों में 22 रन की नाबाद पारी खेली।
टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का चौथा मैच गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को खेला जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Washingtons innings overshadowed David and Stoinis, as India leveled the T20 series.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, india, australia, hobart, t20 match, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved