नई दिल्ली। भारतीय टीम इन दिनों वनडे और टी20 क्रिकेट में खूब खिलाडिय़ों को आजमा रही है। दक्षिण अफ्रीका में भारत को टी20 सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले नियमित कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार व कुलदीप यादव को निदास ट्रॉफी के लिए आराम दिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसे में कई युवा चेहरों को श्रीलंका में आयोजित इस त्रिकोणीय टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला। इन्हीं में से एक दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
18 वर्षीय सुंदर ने पांच मैच में 14.23 के औसत व 5.70 के इकोनोमी रेट से आठ विकेट चटकाए। वे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ टॉप विकेट टेकर रहे। सुंदर के अब तक के करिअर पर नजर डालें, तो उनके 6 टी20 मैच में 9 और एक वनडे में एक विकेट है।
अब हम नजर डालेंगे 9 और भारतीय पर, जो टी20 सीरीज में जीत चुके हैं मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड :-
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope