• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संन्यास का फैसला 'जल्दबाजी' में लिया था : रायडू

Was prepared to play WC, but maybe their idea of No.4 changed: Rayudu - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कहा है कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला 'जल्दबाजी' भरा था और 'अच्छे लोगों' के साथ बातचीत के बाद उन्हें अपने इस फैसले को बदलना पड़ा।

रायडू ने विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि फिर विश्व कप समाप्त होने के बाद उन्होंने अपने संन्यास लेने का फैसला वापस ले लिया था।

रायडू ने कहा कि संन्यास लेने के फैसले के बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स और पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के संपर्क में थे।

रायडू ने क्रिकबज से कहा, "अच्छे लोगों ने मुझसे बात की थी और कहा कि यह सही समय नहीं है।"

उन्होंने कहा, "चेन्नई टीम प्रबंधन और लक्ष्मण भाई, लगातार मुझसे बात कर रहे थे और मुझे अचानक महसूस हुआ कि उनके कहने का क्या मतलब है। मुझे लगा कि जहां तक पहुंचने के लिए मुझे 20 साल लगा है, उसे मुझे क्यों छोड़ना चाहिए।"

रायडू ने कहा, "इसलिए मैंने सोचा कि बिना कुछ मुझे खेल की तरफ लौटना चाहिए। मैं अभी फिट हूं और खेल सकता हूं। इसलिए मुझे लगता है कि संन्यास का फैसला थोड़ा जल्दबाजी में लिया गया था।"

मध्यक्रम बल्लेबाज रायडू ने माना कि विश्व कप से बाहर रहना उनके लिए निराशाजनक रहा।

उन्होंने कहा, "मैं बहुत निराश था। मैंने नंबर-4 के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन अंत में इस स्थान को लेकर उनके विचार ने अचानक सबकुछ बदल दिया। हो सकता है कि वे कुछ और चाहते थे। ईमानदारी से कहूं तो मैंने विश्व कप में खेलने के लिए बहुत अच्छी तैयारी की थी।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Was prepared to play WC, but maybe their idea of No.4 changed: Rayudu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambati rayudu, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved