बर्मिंघम। वूरसेस्टरशायर काउंटी क्लब ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड में आयोजित टी20 टूर्नामेंट विटेलिटी ब्लास्ट के खिताब पर कब्जा जमा लिया। वूरसेस्टरशायर ने यहां शनिवार को खेले गए फाइनल में ससेक्स को 9 गेंद पहले 5 विकेट से हरा दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उसके सामने 158 रन का लक्ष्य था जो उसने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच चुने गए दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन कॉक्स ने सर्वाधिक नाबाद 46 रन बनाए। उनकी 27 गेंदों की पारी में पांच चौके व दो छक्के शुमार रहे। कप्तान मोइन अली और जोए क्लार्क ने पहले विकेट के लिए 61 रन जुटाए।
मोइन ने 27 गेंदों पर छह चौकों व एक छक्के की मदद से 41 और क्लार्क ने 27 गेंदों पर चार चौकों की सहायता से 33 रन बनाए। ब्रिग्स और बियर ने 2-2 और वेस्टइंडीज के जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट लिया। टायमल मिल्स व क्रिस जॉर्डन खाली हाथ रहे।
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर 8 रन की रोमांचक जीत के साथ जीता डब्ल्यूपीएल खिताब
ऑल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप 17 मार्च से, 21 मार्च तक चलेगी
वार्षिक स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट : टीम ग्रीन बनी चैंपियन
Daily Horoscope