नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में जब भी क्रिकेट मुकाबले होते हैं, तो मैदान ही नहीं उससे बाहर भी माहौल काफी गरम हो जाता है। ऐसे में कई बार दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर भी आपस में उलझ जाते हैं। ताजा घटनाक्रम में भारतीय बल्लेबाज व कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल पिछले रविवार (4 जून) को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में वर्षा से बाधिक मैच में पाकिस्तान को 124 रन से रौंद दिया था। तब सोशल मीडिया पर ज्यादा ही सक्रिय रहने वाले सहवाग ने ने ट्वीट किया था कि, पोते के बाद बेटे। कोई बात नहीं बेटा, अच्छा खेले। भारत को बधाई!
हालांकि पाकिस्तान ने अपने अगले मैच में नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया और भारत को श्रीलंका से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब लतीफ को मौका मिल गया और उन्होंने सियासी सेंट्रल को दिए इंटरव्यू में पलटवार करते हुए सहवाग के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope