डरबन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए केवल नंबर चार के स्थान को छोडक़र भारतीय टीम लगभग तय हो चुकी है। कोहली ने साथ ही कहा कि जिन खिलाडिय़ों ने पिछले साल घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया हो, जरूरी नहीं कि वे इंग्लैंड में वही प्रदर्शन दोहरा पाएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले छह वनडे मैचों की सीरीज से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम इंग्लैंड में विश्व कप खेलने वाले हैं और वो उससे काफी अलग होगा जैसा हमने अपने घर में खेला है। जिन खिलाडिय़ों ने घर में अच्छा किया, जरूरी नहीं कि वे इंग्लैंड में भी अच्छा करें। इसलिए हमें इस बात का पता लगाना होगा कि कौनसे खिलाड़ी किन परिस्थितियों में अच्छा कर सकते हैं।
कोहली ने कहा, हमारा मानना है कि विश्व कप के लिए हमारी टीम लगभग बन चुकी है। अब सिर्फ नंबर-4 की बात है। जिस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, उसे वो मौका भुनाना होगा। कप्तान ने कहा, हां, बदलाव किसी भी मोड़ पर हो सकते हैं। आपको पता नहीं होता कि कौन फॉर्म में रहेगा और कौन नहीं लेकिन जो मैं देख रहा हूं, उससे यही पता चलता है कि हमारी टीम लगभग तैयार है।
कोहली अपनी टीम के संतुलन से काफी खुश हैं जिसमें दो कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव हैं। उन्होंने कहा, हम शायद इस समय विश्व में पहली ऐसी टीम हैं जिसके पास दो कलाई के स्पिनर हैं और केदार जाधव भी जरूरत पडऩे पर अपना काम अच्छे से कर सकते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि हमारी टीम इस समय संतुलित है।
उज्बेकिस्तान से भिड़ंत के साथ भारतीय पुरुष हॉकी अभियान की शुरुआत, लेकिन फोकस स्वर्ण पर बरकरार
आईसीसी टूर्नामेंट से पहले रोटेशन से मदद मिलती है : मोहम्मद शमी
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का लक्ष्य हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना
Daily Horoscope