नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा शानदार रहा। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैच की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कराने के बाद चार मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से और तीन मैच की वनडे सीरीज भी 2-1 से जीती। भारत ने टेस्ट और वनडे में इतिहास रच दिया। अब भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम के सदस्य ऑस्ट्रेलिया में ही मौज-मस्ती कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट का मजा लेने के लिए स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान कोहली-अनुष्का ने दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर के साथ फोटो खिंचवाई। कोहली ने इन्हें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कोहली ने लिखा कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन में शानदार दिन, ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों का समापन करने का शानदार तरीका।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन का शुक्रगुजार रहूंगा। कोहली के अलावा भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन देखने पहुंचे। शास्त्री ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, बिना किसी दबाव के टेनिस मैच देखना शानदार है।
ब्रिस्बेन टेस्ट : शार्दूल-सुंदर ने दिखाया दम, आस्ट्रेलिया को 54 रनों की बढ़त
1947-48 में दत्तू फडकर और अब वॉशिंगटन सुंदर
पिच पर दरार से नहीं, काबिलियत से इन-कटर फेंकते हैं सिराज : सचिन
Daily Horoscope