विशाखापट्टनम। भारत और पाकिस्तान के बीच इंग्लैंड में आयोजित वनडे विश्व कप में 16 जून को होने वाले मुकाबले पर आशंका के बादल मंडराए हुए हैं। यह मैच खेला जाए या नहीं फिलहाल बीसीसीआई ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शुक्रवार को हुई बैठक में तय हुआ कि सरकार जो फैसला लेगी उसे माना जाएगा। अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस मामले में बयान दिया है। कोहली ने यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम का स्टैंड वही होगा जो देश, बीसीसीआई और सरकार तय करेगी। कोई भी फैसला उन्हें और पूरी टीम को मंजूर होगा।
पुलवामा हमले के सवाल पर कोहली ने कहा कि आतंकी हमले की घटना दुखद थी। हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी और टीम की तरफ से संवेदनाएं हैं। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
एशिया कप पोलो 2023 के लिए फेयरमोंट जयपुर बना ऑफिशियल हॉस्पिटैलिटी पार्टनर
IPL : गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर पहला मुकाबला जीता
न्यूजीलैंड से हार के बाद श्रीलंका विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफिकेशन चूका
Daily Horoscope