नई दिल्ली। टीम इंडिया बुधवार को राजधानी स्थित फिरोजशाह कोटला मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे 35 रन से हार गई। इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-3 से गंवा दी। भारत टी20 सीरीज भी 0-2 से हार गया था। पिछले कुछ समय से तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन क्रिकेट खेल रही भारतीय टीम से ऐसे प्रदर्शन की किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब उसे 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप में खेलना है। उससे पहले भारतीय सितारे 23 मार्च से आरंभ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें एडिशन में खेलते नजर आएंगे। इस बारे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमने खिलाड़ी को पूरी बुद्धिमता से काम लेने और फ्रेंचाइजी प्रबंधन को सूचित करने की जिम्मेदारी दी है।
वे हमारे फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के संपर्क में रहेंगे। विश्व कप के लिए हर चीज पर नजर रखी जाएगी, जिसमें वर्कलोड भी शामिल है। हम कोई ऐसा समय बताएंगे जहां खिलाड़ी ब्रेक ले सके।
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
कार्ल हॉपकिंसन को मुंबई इंडियंस का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया
Daily Horoscope