माउंट माउंगानुई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली जीत के लिए अपने गेंदबाजों को सराहा है। भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 90 रनों से मात दे पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किवी टीम के सामने 325 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे किवी टीम हासिल नहीं कर पाई और 234 रनों पर ढेर हो गई। मैच के बाद कोहली ने कहा कि यह एक और शानदार प्रदर्शन था। हमने एक बार फिर अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन हमने गेंदबाजी अच्छी की। लगातार दो मैचों में इस तरह का प्रदर्शन सुकूनदायक है।
उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाज हमेशा गेंदबाजी करने और विकेट लेने को तैयार रहते हैं जो सफलता का राज है। वे अपने कोटे में 40 रन देकर बिना विकेट के रहने वाले नहीं हैं। वे ज्यादा विकेट लेने के लिए 60 रन भी देने को तैयार हैं। यह मानसिकता हमारे लिए अहम है।
चौथे डिसऐब्लिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ की टीम उदयपुर रवाना
भारत का ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर 2034 तक 60 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान
हॉकी इंडिया लीग महिला नीलामी के लिए 350 से ज़्यादा खिलाड़ी तैयार
Daily Horoscope