सेंचुरियन। भारत ने शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए छठे व अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर सीरीज पर 5-1 से कब्जा जमा लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 96 गेंदों पर 19 चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन की पारी खेली। कोहली को मैन ऑफ द मैच और सीरीज का पुरस्कार मिला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि यह ऐसा दिन था जहां मुझे वास्तव में काफी अच्छा अनुभव हुआ। पिछले मैच में मैं सही माइंडसेट में नहीं था। लाइट में बल्लेबाजी के लिए यह खूबसूरत मैदान है और इसी कारण टॉस जीतकर मैंने गेंदबाजी चुनी। मैं शॉर्ट गेंद खेलने के लिए सेट होना पसंद करता हूं।
यह मेरे लिए वरदान साबित हुआ और उन्होंने शॉर्ट गेंदें डालना जारी रखा। पिच दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा हो गया था। मेरी पत्नी अनुष्का ने पूरे दौरे के दौरान मेरा हौसला बढ़ाया है। मैं उसका आभारी हूं। मुझे खुशी है कि मैंने आगे बढक़र टीम की जिम्मेदारी उठाई।
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
एफआईएच हॉकी 5 के पहले सीजन में भारतीय हॉकी टीम लेगी हिस्सा
Daily Horoscope