नई दिल्ली। विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ष 2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद विराट कोहली को टीम की कप्तानी मिली। कोहली को इस साल के शुरू में वनडे और टी20 टीम की बागडोर भी सौंप दी गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि इन दोनों फॉर्मेट में धोनी टीम के सदस्य हैं। कोहली मैदान पर अक्सर धोनी से चर्चा करते हुए देखे जाते हैं। इस बीच, कोहली ने वेब सीरीज ब्रेकफास्ट विद चैंपियन के एपिसोड के दौरान धोनी के साथ उनके रिश्तों को लेकर कहा कि बहुत से लोग हम दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें फैलाने की कोशिश करते हैं।
वे जब हम दोनों को साथ देखते हैं तो उन्हें हैरानी होती है कि क्या हमारे बीच सब कुछ ठीक है। हमें उनकी इस प्रतिक्रिया पर हंसी आती है। कोहली ने धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसी क्रिकेट की समझ शायद ही किसी में होगी।
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
इंग्लैंड टीम को कुछ अलग हटकर क्रिकेट खेलना होगा : ब्रेंडन मैकुलम
दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ जीत की उम्मीद में बांग्लादेश
Daily Horoscope