चेन्नई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को अपनी टीम में दो कलाई स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को रखने के फैसले को सही बताते हुए कहा कि इससे टीम को मजबूती मिलती है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह दोनों गेंदबाज रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में मेहमान टीम के सामने अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुलदीप और चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम में चुना गया है। कोहली ने पहले मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, टीम में कलाई के दो स्पिन गेंदबाजों के होने का फायदा होता है, खासकर तब जब दोनों एक दूसरे से अलग हों और दोनों मध्य में विकेट ले सकें।
भारतीय कप्तान ने कहा, लगातार विकेट लेते रहना बेहद जरूरी है। इन दोनों गेंदबाजों ने हमें लगातार विकेट दिलाए हैं। इस सीरीज में दोनों काफी आत्मविश्वास के साथ आ रहे हैं। भारत हाल ही में श्रीलंका को 9-0 से हराकर इस सीरीज में आ रहा है लेकिन स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए आसान नहीं होगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम से मिलने वाली चुनौती पर कोहली ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें हर सीरीज को अलग तरीके से देखने की जरूरत है। मैंने यह श्रीलंका में भी कहा था, आप किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं इससे ज्यादा आपकी तैयारी मायने रखती है।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope