नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार (15 सितंबर) से तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में खेला जाएगा। क्रिकेट के इस सबसे नए और छोटे फॉर्मेट में दर्शक रनों से भरपूर मैच देखने को बेकरार रहते हैं। ऐसे में इस मैच से भी यही उम्मीद है। आम तौर पर भारतीय पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग और गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित होते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि भारत में खेले गए अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे आगे हैं। कोहली 24 मैच में 800 रन बना चुके हैं। उनका औसत 44.44 और स्ट्राइक रेट 148.69 है। कोहली के खाते में 6 अर्धशतक हैं और उनका टॉप स्कोर नाबाद 89 रन है।
अब हम देखेंगे भारतीय धरती पर अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
आईपीएल 2022: खिलाड़ियों के बीच का तालमेल ही गुजरात टाइटंस की सफलता की कुंजी
सैमसन ने कहा, 2008 के आईपीएल फाइनल में मैं अंडर-16 मैच खेल रहा था
मांजरेकर ने कोहली की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope