हैदराबाद। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को कप्तान विराट कोहली का साथ मिला है। उन्होंने कहा है कि उमेश अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई दौर में टीम में अंतिम-11 में शामिल होने का दम रखते हैं। उमेश ने हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 133 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद वे घर में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उमेश ने पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट लिए। कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि यह उनके करियर का अभी तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है। इसके माध्यम से वे अपने करियर को और आगे ले जा सकते हैं।
कप्तान ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच काफी खतरनाक हो सकते हैं क्योंकि कुकाबुरा गेंद इंग्लैंड की तरह ज्यादा हिलती नहीं है। इसलिए आपको पूरे दिन सही जगह पर गेंदबाजी करनी पड़ती है। मुझे लगता है कि इस तरह से उमेश ऑस्ट्रेलिया में खेलने का दम रखते हैं।
एमआई एमिरेट्स' ने यूएई के इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की घोषणा की
शाहीन अफरीदी को एशिया कप में खेलने से पहले डच सीरीज से दिया जा सकता है आराम
टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने ड्वेन ब्रावो
Daily Horoscope