नई दिल्ली। दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ष 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। तब से कोहली खेल के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं। वे हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। कोहली के 283 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 43 शतक हैं और वे इस मामले में भारत की ओर से तीसरे स्थान पर हैं।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
कोहली 52.07 के औसत से 13955 रन बना चुके हैं। इनमें 43 शतक के साथ 69 अर्धशतक भी शुमार हैं और टॉप स्कोर 235 रन है। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैच की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में कोई कमाल नहीं दिखा पाए। फैंस चाहते हैं कि रांची में 16 मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट में एक बार फिर से उनका बल्ला गरजे।
अब हम नजर डालेंगे तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सर्वाधिक शतक जमाने वाले 9 और भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
रणजी ट्रॉफी 2024-25 - क्या एक बार फिर बिहार की दो-दो टीमें नज़र आएंगी ?
Daily Horoscope