नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में बुधवार (24 जनवरी) से तीन मैच की सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। भारत केपटाउन में खेला गया पहला टेस्ट 72 और सेंचुरियन में हुआ दूसरा टेस्ट 135 रन से हार गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों ही मैच में कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को छोडक़र कोई भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था। कोहली ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 217 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 153 रन बनाए थे। यह दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टेस्ट में भारत की ओर संयुक्त रूप से तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
यहां भारत के लिए कुल 14 शतक लगे हैं। टीम इंडिया को अंतिम टेस्ट में भी कोहली से काफी उम्मीदें रहेंगी। 29 वर्षीय कोहली के 65 टेस्ट में 53.51 के औसत से 5459 रन हो गए हैं। वे 15 अर्धशतक और 21 शतक जमा चुके हैं।
अब हम देखेंगे दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के 5 और सबसे बड़े स्कोर :-
HPCA ने भी हटाईं पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें
अगर मैच स्थानांतरित होते हैं तो ईडन गार्डन्स को मिस करूंगा : कार्तिक
खिलाडिय़ों के वर्कलोड के बारे में जानकारी नहीं : नाइट राइडर्स
Daily Horoscope