नई दिल्ली। विराट कोहली का बल्ला क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में खूब बोल रहा है। कोहली ने वर्ष 2017 में रनों की झड़ी लगा दी। श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से ब्रेक लेकर अनुष्का शर्मा के साथ शादी करने के बाद अब कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी चमक बिखेरने को तैयार हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बीच पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। फेसबुक लाइव पर फैंस से बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा कि मेरी नजर में फिलहाल कोहली, रोहित शर्मा, जो रूट, स्टीवन स्मिथ, केने विलियमसन, एबी डिविलियर्स व हाशिम अमला टॉप क्लास बल्लेबाज हैं।
कोहली तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन खेल रहे हैं। मेरी नजर में कोहली ही इस समय नं.1 बल्लेबाज हैं। कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले, टेस्ट रैंकिंग में दूसरे और टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरफुल चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
हॉकी इंडिया ने बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले मैचों के लिए टीम की घोषणा की
उमरान में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता : परवेज रसूल
Daily Horoscope