नई दिल्ली। तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक चार शतक जमा चुके हैं। ये चारों शतक कोहली ने पिछले साल आईपीएल में लगाए थे। खास बात ये है कि इसके बावजूद कोहली का कोई भी स्कोर आईपीएल के टॉप-10 स्कोर की लिस्ट में शुमार नहीं है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 113, गुजरात लॉयंस के खिलाफ 109 व नाबाद 100 और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। कोहली इस दफा आईपीएल-10 के शुरुआती मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट के दौरान कोहली का कंधा चोटिल हो गया था।
अब हम नजर डालेंगे आईपीएल में बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 10 सबसे बड़े स्कोर पर :-
विराट कोहली ने राष्ट्रमंडल गेम्स में पदक जीतने वाले एथलीटों को दी बधाई
अर्शदीप, आवेश, बिश्नोई और हुड्डा के पास टी20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका
बेथ मूनी राष्ट्रमंडल गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान लैनिंग को पछाड़ फिर नंबर वन बनीं
Daily Horoscope