धर्मशाला। इन दिनों अधिकतर सेलेब्रिटीज अपने फैंस से जुडऩे के सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में वे फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम जैसे मीडियम पर खुद से जुड़ी कोई बात या भावनाएं व्यक्त करते रहते हैं। आम तौर पर उन्हें इस पर खूब लाइक मिलते हैं, लेकिन कभी-कभार आलोचना भी झेलनी पड़ती है और वे ट्रोल हो जाते हैं। इससे भी बड़ी बात तो तब हो जाती है जब वे कहना कुछ चाहें और समझ कुछ लिया जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जी हां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ऐसे कटु अनुभव से दो-चार होना पड़ गया। दरअसल कोहली ने दो दिन पहले अपने साथी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ एक फोटो शेयर किया। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2016 के विश्व कप मुकाबले की इमेज थी। भारत ने इसे 6 विकेट से जीता था।
कोहली ने धोनी को टैग करते हुए फोटो के साथ लिखा कि धोनी ने इस मैच में मुझे ऐसे दौड़ाया जैसे कि यह कोई फिटनेस टेस्ट हो। बस जैसे ही यह फोटो शेयर हुआ वैसे ही धोनी के संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गईं। बात इतनी बढ़ गई कि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को कहना पड़ गया कि यह बात पूरी तरह से गलत है। धोनी का फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
आईपीएल 2023 : बारिश से प्रभावित मैच में राजपक्षे और अर्शदीप स्टार, पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रन से हराया
IPL 2023 : PBKS Vs KKR ,कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
Daily Horoscope