नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण में सबसे महंगे बिके इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपनी ड्रीम टीम में विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं दी है। स्टोक्स ने हालांकि महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को अपनी 11 खिलाडिय़ों की टीम में शामिल किया है।
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी स्टोक्स ने बुधवार को अपनी ड्रीम टीम का एलान किया। उन्होंने अपनी ड्रीम टीम में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाडिय़ों रिकी पोंटिंग, विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और लेग स्पिनर शेन वार्न को चुना है। उन्होंने अपनी टीम में अपने देश से सिर्फ दो खिलाडिय़ों एलिस्टर कुक और जेम्स एंडरसन को शामिल किया है।
वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स व कर्टली एम्ब्रोस और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला व डेल स्टेन को भी स्टोक्स ने अपनी टीम में चुना है। स्टोक्स को आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि पर खरीदा है।
टी20 महिला विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी दुनिया की नजर
संकटग्रस्त आईओए प्रमुख पीटी उषा ने नया मोर्चा खोला; 25 अक्टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
डीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले : साइबर योद्धा, लालसोट लायंस, बालाजी मैजिक और बांदीकुई ब्रेकर्स की शानदार जीत
Daily Horoscope