नई दिल्ली। इन दिनों क्रिकेट में जब भी रिकॉर्ड की बात होती है तो सबसे पहले भारत के स्टार बल्लेबाज व तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली का नाम सामने आता है। कोहली आए दिन कीर्तिमान स्थापित करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को भी एक उपलब्धि हासिल की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली ने शतक जमाया और वे बतौर कप्तान भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक सैकड़े जडऩे के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए। कोहली के 30 टेस्ट में 11 शतक हो गए हैं। उनके खाते में 60.54 के औसत से 2664 रन हो गए हैं। टॉप स्कोर 235 रन है। वे चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
अब हम नजर डालेंगे भारत के लिए टेस्ट में बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक लगाने वाले 5 और खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर :-
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
अलकराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
Daily Horoscope