दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। कोहली के प्रमोशन से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर छठे स्थान पर खिसक गए। वहीं गेंदबाजी में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में टेस्ट मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 50 शतक पूरे किए हैं। कोहली ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी। कोहली वनडे और टी20 में नंबर एक स्थान पर काबिज हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दो स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 28वें स्थान पर आ गए हैं।
वहीं घास से भरी विकेट पर अहम समय पर अर्धशतकीय पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों के बीच 47 अंकों का अंतर है।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope