नई दिल्ली। मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले विराट कोहली रविवार को 29 साल के हो गए। सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी हस्तियां और फैंस उन्हें शुभकामनाएं देने में लगी हुई हैं। कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। कोहली ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 65 रन की खूबसूरत पारी खेली। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद रात में कोहली ने साथियों के साथ जन्मदिन मनाया। कोहली सबसे पहले तब चर्चाओं में आए थे जब वर्ष 2008 में उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 का विश्व कप जीता था। वे भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे कप्तान थे। कोहली को उसी साल भारत के लिए पहला वनडे खेलने का मौका मिला।
दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में कोहली, गौतम गंभीर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे थे। वे 22 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 12 रन बनाने के बाद नुवान कुलशेखरा की गेंद पर पगबाधा हो गए। भारत यह मैच 91 गेंदों पहले 8 विकेट से हार गया। कोहली को पहला टी20 मैच 2010 और पहला टेस्ट 2011 में खेलने का मौका मिला। 12 जून 2010 को हरारे में कोहली ने अपने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 26 रन बनाए थे। भारत ने यह मैच 30 गेंद पहले 6 विकेट से जीता।
इसके अलावा कोहली ने 20 जून 2011 से किंगस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 4 व 15 रन बनाए थे। कोहली के फ्लॉप होने के बावजूद भारत ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में यह टेस्ट 63 रन से जीता। कोहली का डिफेंस और अटैक दोनों मजबूत है। वे वर्ष 2011 में भारत में आयोजित वनडे विश्व कप जीतने वाली मेजबान टीम के सदस्य थे। कोहली को वर्ष 2014 के अंत में टेस्ट और वर्ष 2017 की शुरुआत में वनडे व टी20 टीम की कप्तानी मिल गई। कोहली अच्छे फील्डर होने के साथ कभी-कभार गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं।
कोहली आईपीएल में 2013 के सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के कप्तान हैं। कोहली एक के बाद एक बल्लेबाजी के कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं और ऐसे में उनकी तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी है। कोहली 60 टेस्ट में 14 अर्धशतक व 17 शतक की मदद से 4658 रन बना चुके हैं। उनका औसत 49.55 व स्ट्राइक रेट 56.01 है। साथ ही 202 वनडे में 55.74 के औसत व 91.73 के स्ट्राइक रेट से 9030 रन हैं। इनमें 45 अर्धशतक व 32 शतक शामिल हैं।
इसके अलावा कोहली 54 टी20 में 1943 रन जुटा चुके हैं। औसत 53.97 व 137.50 स्ट्राइक रेट है और खाते में 18 फिफ्टी हैं। कोहली के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो पिछले कुछ सालों से उनका अफेयर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से चल रहा है। फैंस को इस सेलेब्रिटी कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है।
अब हम देखेंगे बर्थडे बॉय विराट कोहली के टेस्ट, वनडे व टी20 में बनाए गए 6 सबसे बड़े स्कोर :-
पकिस्तान में डेविस कप का मुकाबला खेलेगा भारत : AITA
फीफा ने लगाया प्रतिबंध, दो साल नया करार नहीं कर सकेगा चेल्सी
PVL : चेन्नई स्पार्टंस ने कालीकट हीरोज को हराकर जीता खिताब
Daily Horoscope