नई दिल्ली। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पिछले दिनों अपनी धरती पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) की सीरीज में इंग्लैंड को हराया। इस उपलब्धि के लिए कोहली इंग्लैंड की प्रतिष्ठित मैगजीन विजडन की शोभा बढ़ाने जा रहे हैं। दरअसल अप्रेल में प्रकाशित होने वाले विजडन के वार्षिक अंक क्रिकेटर्स अलमैनेक में कोहली की रिवर्स शॉट लगाने वाली फोटो कवर पेज पर नजर आएगी। [@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली विजडन अलमानेक के कवर पेज पर स्थान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ब्रिटेन से छपने वाली वार्षिक पत्रिका है और इसे क्रिकेट की बाइबिल भी कहा जाता है। उल्लेखनीय है कि कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में दो शतक लगाए थे, जिसमें मुंबई में उनके द्वारा खेली गई 235 रन की पारी करिअर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी शुमार है।
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
Daily Horoscope