नई दिल्ली। भारतीय कप्तान और दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नित नए कीर्तिमान बनाने में लगे हुए हैं। अब उन्होंने एक और रिकॉर्ड बना लिया है। 29 वर्षीय कोहली ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शतक जमाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह कोहली का वर्ष 2017 में बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 10वां शतक है और वे इस मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वैसे ओवरऑल देखें तो यह कोहली का कप्तान के तौर पर कुल 12वां शतक है। कोहली साथ ही टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।
कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली ने शतक लगाकर इस रिकॉर्ड में पूर्व कप्तान सुनील गावसकर की बराबरी कर ली थी। गावसकर ने कप्तान के तौर पर 11 टेस्ट शतक जड़े थे। इस शतक के साथ कोहली के अंतरराष्ट्रीय शतकों की कुल संख्या 51 हो गई है।
अब हम देखेंगे पांच और अवसरों पर एक साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
बैडमिंटन : सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचीं
पहला मैच सकारात्मक था, बाकी में हम भारत की बराबरी नहीं कर सके : रूट
मुक्केबाजी : पूजा रानी बॉक्सम इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope