नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और स्टार ओपनर शिखर धवन मस्ती के मूड में नजर आए। कोहली और धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये दोनों स्टार प्लेयर केपटाउन की सडक़ पर भांगड़ा करते नजर आ रहे है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो में विराट कोहली और शिखर धवन केपटाउन के मार्केट में घूमने आए और तभी एक गाने की धुन सुन दोनों ने सडक़ पर ही भांगड़ा करना शुरू कर दिया। वीडियो धवन के बेटे जोरावर भी उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शिखर धवन का टखने की चोट के कारण केपटाउन टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। ओपनिंग की जिम्मेदारी मुरली विजय और लोकेश राहुल को मिल सकती है। आपको बता दें कि यहां भारतीय टीम 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
पाटीदार ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली : दिनेश कार्तिक
आईपीएल क्वालीफायर 2: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की होगी कड़ी परीक्षा
Daily Horoscope