नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को वर्ष 2018 के विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर, सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर के पुरस्कार पर कब्जा जमा इतिहास रच दिया। साथ ही आईसीसी ने टेस्ट और वनडे की टीमें भी चुनीं। खास बात ये है कि इन दोनों फॉर्मेट की टीमों का कप्तान कोहली को ही चुना गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टेस्ट में 3 और वनडे में 4 भारतीय हैं। कोहली व दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दोनों टीमों में हैं। कोहली ने वर्ष 2018 में 13 टेस्ट में 55.08 के औसत से 5 शतक की बदौलत 1322 और 14 वनडे में 133.55 के औसत से 6 शतक की बदौलत 1202 रन जुटाए। कोहली ने दोनों फॉर्मेट में साल का समापन आईसीसी की नं.1 बल्लेबाजी रैंकिंग के साथ किया।
कोहली ने कहा कि मेरे लिए यह साल अद्भुत रहा। मैं ऐसा खेला जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। अगर इरादे सही हो और आप कड़ी मेहनत करें तो नतीजे आपकी आंखों के सामने होते हैं। इरादा हमेशा हर हालत में टीम की मदद करना रहता है, इसलिए ऐसा प्रदर्शन हो पाया। अगर सीमा में बांधता तो शायद यह नहीं हो पाता। यह सबकुछ है जो मैंने वर्ष 2018 में अनुभव किया।
भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टी-20 मैच जीता, तिलक वर्मा बने हीरो
अमेलिया केर आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनीं
नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह चोटिल
Daily Horoscope