नई दिल्ली। भारत ने हाल ही श्रीलंका में आयोजित त्रिकोणीय टी20 सीरीज (निदास ट्रॉफी) के खिताब पर कब्जा जमाया। हालांकि माना जा रहा था कि उसे फाइनल जीतने में जरा भी जोर नहीं आएगा, लेकिन बांग्लादेश ने उसके छक्के छुड़ा दिए थे। कोलंबो में हुए खिताबी मुकाबले में भारत को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अंतिम गेंद पर छक्का उड़ाकर जीत दिलाई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शायद इस जीत से सबसे ज्यादा खुशी दाएं हाथ के बल्लेबाज विजय शंकर को हुई होगी, जो विलेन बनने से बाल-बाल बच गए थे। दरअसल इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विजय का प्रमोशन कर उन्हें कार्तिक से पहले भेजा। यूं तो विजय ने 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए, लेकिन उन्होंने अहम समय पर गेंदें खाली कर दी थी।
इससे भारत पर काफी दबाव बढ़ गया। वे मुस्ताफिजुर रहमान द्वारा डाले गए पारी के 18वें ओवर की चार गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए। पांचवीं गेंद पर लेग बाई का रन चुराने के बाद मनीष पांडे आउट हो गए। आखिरी ओवर में भी वे बाउंड्री नहीं जमा पाए और पांचवीं गेंद पर आउट हो गए।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
रणजी ट्रॉफी 2024-25 - क्या एक बार फिर बिहार की दो-दो टीमें नज़र आएंगी ?
Daily Horoscope