चेन्नई। कप्तान ईशान किशन (139) की शतकीय पारी के दम पर झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी में खेले गए मैच में असम को आठ विकेट से मात दी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम ने नौ विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। झारखंड ने इसे दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। असम के लिए सिबासंकर रॉय (46) ने सबसे अधिक रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा, वशीकुर शर्मा ने 43 और रोमारियो शर्मा ने 42 रनों का अहम योगदान दिया। शाहबाज नदीम ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। शाहबाज के अलावा झारखंड के लिए राहुल शुक्ला और उत्कर्ष सिंह ने दो-दो विकेट लिए, वहीं वरुण अरोड़ा को एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड ने ईशान के शतक और आनंद सिंह (58) की अर्धशतकीय पारी से असम की ओर से मिले लक्ष्य को हासिल कर आठ विकेट से मैच जीत लिया।
ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में गुजरात ने त्रिपुरा को 74 रनों से हरा दिया। श्री शिवसुब्रमण्य नाडर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में गुजरात की जीत में रुजुल भट्ट (62) और पियूष चावला (21/4 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने रुजुल के अर्धशतक और प्रियांक पांचाल (39), चिराग गांधी (31) और कप्तान पार्थिव पटेल (30) के अहम योगदान से छह विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया।
त्रिपुरा के लिए हरमीत सिंह ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। गुजरात के दिए लक्ष्य को हासिल करने उतरी त्रिपुरा के लिए जॉयदीप बेनिक (57) का अर्धशतक भी कमाल नहीं कर पाया और उसे 74 रनों से हार मिली।
कोहली के लगातार खराब फॉर्म से भारत को नुकसान, चयनकर्ताओं को कड़े कदम उठाने की जरूरत
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धवन करेंगे नेतृत्व
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ऋषभ पंत नंबर 5 पर पहुंचे, कोहली टॉप-10 से बाहर
Daily Horoscope