• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

विजय हजारे ट्रॉफी : नदीम की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी से जीता झारखंड

चेन्नई। बाएं हाथ के स्पिनर शादाब नदीम (10/8 विकेट) की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी में खेले गए मैच में राजस्थान को सात विकेट से मात दी। चेन्नई के टीआई साइकिल्स ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में नदीम ने लिस्ट-ए मैच की गेंदबाजी का रिकॉर्ड तोड़ा और साथ ही हैट्रिक भी बनाई। नदीम ने राहुल सांघवी के 1997-98 सीजन में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मैच में 15 रन देकर आठ विकेट के रिकॉर्ड को तोडक़र इस सूची में पहला स्थान हासिल किया।

उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में केवल 10 रन देकर आठ विकेट लिए। झारखंड ने नदीम की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर राजस्थान को 73 रनों पर समेटा और इस लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में अपने छठे ओवर की आखिरी दो गेंदों में महिपाल लोमरोर और चेतन बिष्ट के रूप में दो विकेट और सातवें ओवर की पहली गेंद पर तजिंदर सिंह का विकेट लेने के साथ ही नदीम ने अपनी हैट्रिक पूरी की।

इसके अलावा, श्री शिवसुब्रमण्य नाडर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड पर खेले गए मैच में बंगाल ने जम्मू एवं कश्मीर को छह विकेट से हरा दिया। प्रयास रे बर्मन (20/4 विकेट) और इशान पोरेल (19/3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू एवं कश्मीर की टीम को बंगाल ने केवल 96 रनों पर ही समेट दिया।

इस लक्ष्य को बंगाल ने श्रीवत्स गोस्वामी (22), बी. विवेक सिंह (20) और कप्तान मनोज तिवारी (19) के दम पर चार विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर हासिल कर लिया। जम्मू एवं कश्मीर के लिए इस पारी में भारत के अनुभवी खिलाड़ी इरफान पठान केवल एक विकेट ही हासिल कर सके। इसके अलावा, वसीम रजा और एस.पी. खजुरिया को भी एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vijay Hazare Trophy : Jharkhand beat Rajasthan by 7 wickets with record breaking bowling of Shahbaz Nadeem
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vijay hazare trophy, jharkhand, rajasthan, record breaking bowling, shahbaz nadeem, jharkhand vs rajasthan, ishan porel, priyank panchal, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved