चेन्नई। हिमांशु राणा के 67 रन के बाद गेंदबाजों के कसे प्रदर्शन से हरियाणा ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में बुधवार को गुजरात को 44 रनों से हरा दिया। हरियाणा ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 247 रन का स्कोर बनाया और फिर गुजरात को 46.1 ओवर में 203 रन पर ऑलआउट कर दिया। गुजरात के लिए चिराग गांधी ने सर्वाधिक 52, मनप्रीत जुनेजा ने 38 और रुजुल भट्ट ने 30 रन बनाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा के लिए जयंत यादव ने तीन, कप्तान अमित मिश्रा और हर्षल पटेल ने दो-दो जबकि मोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए। इससे पहले, हरियाणा ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 247 रन का स्कोर बनाया। राणा ने 82 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। जयंत यादव ने नाबाद 47, प्रमोद चंडिला ने 34 और शुभम रोहिल्ला ने 32 रन बनाए। गुजरात की ओर से चिंतन गाजा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।
ग्रुप-ए के दूसरे मैच में जम्मू-कश्मीर ने राजस्थान को वीजेडी पद्धति के तहत तीन विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 218 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने 35.3 ओवर तक सात विकेट पर 179 रन का स्कोर बना लिया था।
भारत को वो स्पिनर, जिसने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी से कीवियों को किया था परेशान
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ बेखौफ क्रिकेट खेलेगी: आयुष बडोनी
क्रिकेट जगत में बेहद खास है '9 जुलाई', इसी दिन जन्मे दो 'स्टार'
Daily Horoscope