दिल्ली। ऊपरी क्रम की शानदार बल्लेबाजी और फिर प्रज्ञान ओझा की (71/5 विकेट) की फिरकी के दम पर बंगाल ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड को 41 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फिरोज शाह कोटला मैदान पर बंगाल ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर मैन ऑफ द मैच श्रीवत्स गोस्वामी (101), अभिमन्यु ईश्वरन (101) की शतकीय पारियों के बाद अंतिम ओवरों में कप्तान मनोज तिवारी के धुआंधार 49 गेंदों में 75 रनों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 329 रन बनाए। झारखंड की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 288 रनों पर ऑल आउट हो गई।
झारखंड की तरफ से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (70) के अलावा ईशान जग्गी ने 59 और सौरव तिवारी ने 48 रनों का योगदान दिया। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी झारखंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और टीम ने 153 के कुल स्कोर तक प्रत्युष सिंह (11), विराट सिंह (24), कुमार देबब्रत (37) और सौरव के रूप में चार अहम विकेट खो दिए थे। यहां से धोनी ने युवा बल्लेबाज जग्गी के साथ पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की।
62 गेंदों में चार छक्के और दो चौके मारने वाले धोनी, ओझा की गेंद पर 250 के कुल स्कोर क्लीन बोल्ड हो गए। आठ रन बाद जग्गी भी पैवेलियन लौट गए। यहां से झारखंड की जीत की उम्मीदें खत्म हो गई थी। बंगाल ने अंत में झारखंड के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए और फाइनल का टिकट कटाया। ओझा ने शाहबाज नदीम (8) को मैच की अंतिम गेंद पर आउट कर झारखंड को ऑल आउट किया।
इतालवी डिफेंडर मार्को कर्टो पर वॉल्व्स स्ट्राइकर के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए फीफा ने लगाया 10 मैचों का प्रतिबंध
15 अक्टूबर से उदयपुर में चौथे नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैंपियनशिप-2024 का होगा शुभारंभ
साल 2024 में टीम इंडिया का शानदार टी20 प्रदर्शन, बांग्लादेश के खिलाफ बचे दो मैच जीतकर रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Daily Horoscope