जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने इस सप्ताह से गेंदबाजी रीहेबिलिटेशन शुरू कर दिया है। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, फिलेंडर टखने की चोट से उबर रहे हैं और ऐसे में नवंबर तक के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर रह सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत के खिलाफ वर्ष 2015 में फिलेंडर को टखने में चोट लगी थी और तभी से इस चोट के कारण उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस चोट के कारण अगले साल विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में उनके चयन के आसार भी कम हो सकते हैं।
फिलेंडर को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए डेल स्टेन के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब वे इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा, उनके अक्टूबर और नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जाने पर भी संशय बना हुआ है।
पांचवां टेस्ट - चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 107/1, लीस अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद
मैंने बेयरस्टो को लापरवाही से शॉट खेलते हुए नहीं देखा : नासिर हुसैन
शेन वॉटसन ने बेयरस्टो की तारीफ की
Daily Horoscope