• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टी20आई : यूएसए ने ऑयरलैंड को 26 रन से हराया

USA stun Ireland in T201, first win against Test-playing nation - Cricket News in Hindi

लॉडरहिल (यूएसए)। मुंबई और भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर, तेज गेंदबाज अली खान और बाएं हाथ के स्पिनर निसर्ग पटेल ने दो-दो विकेट लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका ने पहले टी20आई में आयरलैंड को 26 रन से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूनाईटेड स्टेट के बल्लेबाज सुशांत (50) और गजानंद (65) के अर्धशतक से टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए। बल्लेबाज मेरीकेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में तीन छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 39 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान आयरलैंड के गेंदबाज बैरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टिर्लिग ने 15 गेंदों में शानदार एक छक्के और छह चौके की मदद से 31 रन की पारी खेली। वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और नेट्रावॉल्कर के ओवर में क्लीनबोल्ड हो गए। इसके बाद टीम के कप्तान एंड्रू भी चार रन बनाकर आउट हो गए।

बल्लेबाजी करने उतरे तीसरे नंबर के बल्लेबाज लोर्क न टकर ने नाबाद रहकर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 49 गेंदों में दो छक्के और तीन चौके की मदद से 57 रन बनाए। लेकिन यह पारी टीम के लिए काम नहीं आई और जिसके बाद जल्दी-जल्दी सभी टीम के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

यूनाईटेड स्टेट के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर, तेज गेंदबाज अली खान और बाएं हाथ के स्पिनर निसर्ग पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए। जिससे टीम बीस ओवर में छह विकेट खोकर 162 रन ही बना पाई।

संक्षिप्त स्कोर:


20 ओवर में यूएसए 188/6 (गजानद सिंह 65, सुशांत मोदानी 50; बैरी मैकार्थी 4/30) ने आयरलैंड को 20 ओवर में 162/6 (लोर्क न टकर 57 नाबाद, पॉल स्टलिर्ंग 31; सौरभ नेत्रवलकर 2/36, अली खान 2 /30, निसर्ग पटेल 2/27) 26 रन से हराया। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-USA stun Ireland in T201, first win against Test-playing nation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: usa stun ireland in t201, saurabh netravalkar, ali khan, nisarg patel, united states of america, ireland, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved