नई दिल्ली | अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नामीबिया में छह टीमों के विश्व कप क्वालीफायर प्लेऑफ में शीर्ष दो स्थान पर रहकर इस वर्ष जिम्बाब्वे में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमेरिका पांच मैचों में चार जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा। अमेरिका यूएई से आमने सामने के मुकाबले में आगे रहकर शीर्ष पर रहा। यूएई ने आखिरी दिन जर्सी पर जीत हासिल की और अमेरिका के अंकों की बराबरी पर पहुंच गया।
मेजबान नामीबिया और कनाडा ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन वे पांच मैचों में तीन-तीन जीत हासिल कर चूक गए।
अमेरिका और यूएई अब आठ अन्य टीमों के साथ जिम्बाब्वे में क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में जूझेंगे जिसमें से दो टीमें भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाएंगी।
--आईएएनएस
तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल, गिल-शार्दुल भी टीम से बाहर : रिपोर्ट
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं'
Daily Horoscope