नई दिल्ली। श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज उपुल थरंगा ने रविवार को विशाखापट्टनम में भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे व अंतिम वनडे में 95 रन की बढिय़ा पारी खेली। थरंगा ने 82 गेंदों पर 12 चौके व तीन छक्के उड़ाए। थरंगा साल 2017 में वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 32 वर्षीय थरंगा के 25 वनडे में 48.14 के औसत व 91.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 1011 रन हो गए हैं। उनके खाते में छह अर्धशतक व दो शतक हैं। टॉप स्कोर 119 रन है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब हम नजर डालेंगे वर्ष 2017 में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच और टॉप बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
Daily Horoscope