• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंडर-19 विश्व कप : नाइजीरिया, यूएसए की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया ने भी बांग्लादेश को रोमांचक मैच में हराया

Under-19 World Cup: Nigeria, USAs historic win, Australia also defeated Bangladesh in a thrilling match - Cricket News in Hindi

कुआलालंपुर । आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के तीसरे दिन का खेल नाइजीरिया और यूएसए के लिए ऐतिहासिक रहा, जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत हासिल की।
नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को दो रन से हराकर अपने पहले ही वैश्विक टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह मुकाबला 13 ओवर का था, जिसमें नाइजीरिया की कप्तान लकी पायटी ने टीम के लिए पहला छक्का लगाकर बढ़त बनाई। हालांकि, न्यूजीलैंड ने पावरप्ले के बाद नाइजीरिया के तीन विकेट 28 रन पर गिरा दिए।

लिलियन उडे ने 19 रन बनाकर सबसे ज्यादा योगदान दिया। ओमोसिघो एगुआकुन ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर न्यूजीलैंड के सामने 66 रनों का लक्ष्य रखा। गेंदबाजी में नाइजीरिया ने शानदार शुरुआत की, पहली ही गेंद पर केट इरविन को रन आउट किया।

आखिरी ओवर में लिलियन ने सिर्फ 6 रन दिए और एक रन आउट कर नाइजीरिया को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई।

वहीं, जोहोर में अमेरिका ने आयरलैंड को नौ विकेट से हराया। इस जीत में इसानी वाघेला ने 3 विकेट लिए, जबकि दिशा ढींगरा ने 46 रनों की अहम पारी खेली।

आयरलैंड की शुरुआत खराब रही, और वे 74 रन पर ऑलआउट हो गए। अमेरिका ने 75 रनों का लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। दिशा और चेतना रेड्डी की ओपनिंग साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दिशा ने 33 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली।

वहीं, कुआलालंपुर में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91/9 का स्कोर बनाया। आफिया असीमा ने 29 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में कप्तान लूसी हैमिल्टन ने 30 रन बनाए, लेकिन टीम ने एक समय 17 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि, एला ब्रिस्को (11*) और टेगन विलियमसन (3*) ने अंत तक डटे रहकर टीम को 4 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।

संक्षिप्त स्कोर: नाइजीरिया 65/6 (लिलियन उडे 19, पीटी लकी 18; हन्ना फ्रांसिस 1-4, अनिका तौव्हारे 1-6), न्यूजीलैंड 63/6 (अनिका टॉड 19, टैश वेकेलिन 18; पीस यूसेन 1-5, पिटी)

आयरलैंड 17.4 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट (एलिस वॉल्श 16, लारा मैकब्राइड 13; इसानी वाघेला 3-10, रितु सिंह 2-8) , यूएसए 79/1 (दिशा ढींगरा 46, चेतना रेड्डी पगड्याला 23 नाबाद, लारा मैकब्राइड 1-9)

बांग्लादेश 91/9 (आफिया आशिमा एरा 29, एमएसटी सुमैया अख्तर सुबोरना 13; टेगन विलियमसन 2-12, काओइम्हे ब्रे 2-18), ऑस्ट्रेलिया 92/8 (लुसी हैमिल्टन 30, केट पेले 16; जन्नतुल मौआ 3- 15, हबीबा इस्लाम पिंकी 1-12)

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Under-19 World Cup: Nigeria, USAs historic win, Australia also defeated Bangladesh in a thrilling match
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bangladesh, australia, under-19 world cup, nigeria, usa, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved