त्रिनिदाद । स्टैंड-इन कप्तान निशांत संधू आयरलैंड पर 174 रन के साथ भारत की जीत में अपने साथियों के प्रदर्शन से खुश हैं। भारतीय टीम में कोविड के कारण मुख्य कप्तान यश ढुल सहित छह खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं। इस जीत के साथ भारत अब क्वार्टर फाइनल चरण में पहुंच गया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने रघुवंशी और हारनूर सिंह ने शानदार क्रमश: 79 और 88 रन की पारी खेली, लेकिन वे शतक से चूक गए। उसके बाद राज बावा (42), संघू (36) और हंगरगेकर (नाबाद 39) ने भी शानदार पारी खेलते हुए टीम में योगदान दिया और भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 307 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 39 ओवर में दस विकेट खोकर 133 रन बना पाई। शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज जोशुआ कॉक्स (38) और स्कॉट मैकबेथ ने 28 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम में कोई भी बल्लेबाज ज्यादा स्कोर नहीं बना सका।
भारतीय टीम ने अपने आठ गेंदबाजों को उतारा। जिसमें गर्व सांगवान, अनीश्वर गौतम और कौशल तांबे ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, हंगरगेकर, रवि कुमार और विक्की ओस्तवाल ने 1-1 विकेट झटका। (आईएएनएस)
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
इंग्लैंड टीम को कुछ अलग हटकर क्रिकेट खेलना होगा : ब्रेंडन मैकुलम
Daily Horoscope