• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंडर -19 विश्व कप : हरनूर ने जड़ा शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

U-19 World Cup: Harnoor slams century as India thump Australia by 9 wickets in warm-up - Cricket News in Hindi

गुयाना (वेस्टइंडीज) । भारत ने अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले बुधवार को अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले 268 रन बनाए, जिसमें 18 वर्षीय कप्तान कूपर कोनोली ने 93.60 की औसत से शानदार शतक बनाया और वे 46वें ओवर में राज बावा की गेंद में आउट हो गए।

हालांकि, अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। टोबियास स्नेल ने 35 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज हरनूर सिंह ने 16 चौके की मदद से शानदार शतक लगाते हुए 100 रन बनाए, जिसमें शेख रशीद के 72 रन बनाकर टीम का सहयोग दिया।

अभ्यास मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भी शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने कनाडा को पीछे छोड़ दिया, जबकि बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज की।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद टीम ने 277 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज इफ्ताखेर हुसैन तीसरे ओवर में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन आइच मोल्ला ने 82 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर अपनी टीम को फिर से पटरी पर ला दिया।

विकेटकीपर मोहम्मद फहीम ने भी 33 रन बनाए, इससे पहले कप्तान रकीबुल हसन रन आउट होने से पहले 36 रन बनाकर आउट हुए। टेलेंडर रिपन मोंडोल ने 26 गेंदों में 39 रनों की तेज पारी खेली।

पाकिस्तान ने शनिवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपने ग्रुप सी के पहले मैच में कनाडा के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बल्लेबाजी करने उतरी कनाडाई टीम को जल्द ही गेंदबाजों ने समेट दिया। बल्लेबाज एथन गिब्सन ने 55 रन की पारी खेली, जिसमें पूरी टीम 164 रन पर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान की शुरुआत खराब हुई, जिसमें हसीबुल्लाह सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद शहजाद ने 67 रन बनाए। अब्दुल फसीह ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे उनकी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाने में मदद मिली।

संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 : 49.2 ओवर में 268 रन (कूपर कोनोली 117, टोबियास स्नेल 35; राजवर्धन हैंगरगेकर 3/53, रवि कुमार 4/34)।

भारत : 47.3 ओवर में 269/1 (हरनूर सिंह 100 सेवानिवृत्त चोट, शैक रशीद 72 रिटायर्ड हर्ट, यश ढुल 50 नाबाद)। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-U-19 World Cup: Harnoor slams century as India thump Australia by 9 wickets in warm-up
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: u-19 world cup, india thump australia by 9 wickets, harnoor singh, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved