मुंबई। अखिल भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति ने शुक्रवार को राधा यादव को चोटिल राजेश्वरी गायकवाड़ के स्थान पर यहां जारी त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल करने का फैसला किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुंबई में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज जारी है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच के बाद एक अभ्यास सत्र में राजेश्वरी के दाएं हाथ में चोट लग गई। इस कारण उनके स्थान पर राधा को टीम में शामिल किया गया है।
टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमीमाह रॉड्रिगेज, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकार, रुमेली धर, मोना मेशराम, राधा यादव।
रियल मैड्रिड के डिफेंडर नाचो फर्नांडीज पर तीन मैच का प्रतिबंध
एशियाई खेल : ज्योति, ओजस की जोड़ी ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड; 71 पदक जीतकर एशियन गेम्स में भारत का नया रिकॉर्ड
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope