चटगांव। कप्तान शाकिब अल हसन के नाबाद 70 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने यहां खेले गए त्रिकोणीय टी20 सीरीज मुकाबले में जिम्बाब्वे को चार विकेट से हरा दिया। अब 24 सितंबर को ढाका में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अफगान टीम को सात विकेट पर 138 रनों पर सीमित किया और फिर 45 गेंदों पर आठ चौके तथा एक छक्का लगाने वाले शाकिब की बेहतरीन पारी की मदद से 19 ओवरों में छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने भी 25 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। मोसाद्देक हुसैन ने 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से 19 रनों की तेज नाबाद पारी खेली। अफगान टीम की ओर से कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मुजीब उर रहमान तथा करीम जनात को एक-एक सफलता मिली।
चिली 2025 महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा
भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बधिर श्रृंखला में मुकाबला होगा
सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी: चंडीगढ़, मिजोरम, पंजाब ने छठे दिन जीत दर्ज की
Daily Horoscope