ढाका। बांग्लादेश ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की। उसने यहां शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में जिम्बाब्वे को दो गेंद पहले तीन विकेट से हरा दिया। बरसात के कारण यह मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया था। बांग्लादेश के सामने 145 रन का लक्ष्य था, जो उसने 17.4 ओवर में हासिल कर लिया। मेजबान टीम की जीत के हीरो अफीफ हुसैन रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अफीफ ने 26 गेंदों पर आठ चौकों व एक छक्के की मदद से 52 रन ठोके। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मोसाद्देक हुसैन के साथ सातवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। मोसाद्देक ने 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए।
लिटन दास ने 19, शब्बीर रहमान ने 15 और महमूदुल्ला ने 14 रन का योगदान दिया। कप्तान शाकिब अल हसन (1), विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम (0) व सौम्य सरकार (4) पूरी तरह से फ्लॉप रहे। काइल जार्विस, चतारा व मादजिवा ने 2-2 विकेट चटकाए।
एशिया लॉयंस बना लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का नया चैंपियन
WPL 2023 : यूपी वारियर्स ने गुजरात ज्वायंट्स को तीन विकेट से दी मात
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
Daily Horoscope