• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

त्रिकोणीय टी20 सीरीज : ऑस्ट्रेलिया 36 रन से जीता, भारत की हार की हैट्रिक

मुंबई। प्लेयर ऑफ द मैच मेगन स्कट (31/3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और बेथ मूनी (71) व एलिसे विलानी (61) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को त्रिकोणीय टी20 सीरीज के चौथे मैच में भारत को 36 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली हार के साथ भारतीय महिला टीम सीरीज में फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर पाई और तय ओवरों में केवल 150 रन ही बना सकी। एलिसे हेले (9) और एश्ले गार्डनर (17) के आउट होने के बाद मूनी और विलानी ने अपनी अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम को 143 के स्कोर तक पहुंचाया।

इसी स्कोर पर विलानी, पूनम यादव की गेंद पर जेमिमाह रोड्रिगेस के हाथों लपकी गईं। विलानी ने अपनी पारी में 42 गेंदों में 10 चौके लगाए। उनके पवेलियन लौटने के बाद मूनी भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाईं और 173 के स्कोर पर झूलन गोस्वामी की गेंद पर रोड्रिगेस को ही कैच थमा बैठीं। उन्होंने 46 गेंदों में आठ चौके लगाए।

इन दोनों के आउट होने के बाद निर्धारित ओवरों तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग (नाबाद 11) और रेचेल हेनेस (नाबाद 10) खास कमाल नहीं कर पाई। भारत के लिए पूजा वास्त्राकार ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं गोस्वामी, पूनम और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Triangular T20 Series : Australia won by 36 runs, third defeat for Indian women team
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: triangular t20 series, australia, third defeat, indian women team, mag lanning, beth mooney, villani, mithali raj, jhulan goswami, jemimah rodrigues, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved