सिडनी। एशेज सीरीज में चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पैने का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने बचाव किया है और उन्हें मौजूदा समय में देश का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया है। चयन समिति ने सभी को हैरान करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की टीम में विकेटकीपर के रूप में पैने को चुना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए गए साक्षात्कार में होंस ने कहा, निश्चित तौर पर यह मुश्किल था। विकेटकीपिंग के स्थान के लिए काफी लंबी माथापच्ची की गई और फिर हमने पैने को चुना।
यह सभी को पता है कि पैने मौजूदा समय में देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और वे हमारी टी20 टीम का नियमित हिस्सा भी हैं। साथ ही अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी है। उन्होंने कहा, इसके बाद जाहिर तौर पर आप सिक्के के दूसरे पहलू को देखते हैं।
हॉकी इंडिया ने 11 खिलाड़ियों को किया निलंबित, टीम के अधिकारी भी निलंबित
दक्षिण एशियाई खेलः भारतीय मुक्केबाजों का जलवा जारी, विकास व पिंकी ने मुक्केबाजी में जीते स्वर्ण
सरकार का एजेंडा खेल को साफ-सुथरा रखनाःरिजिजू
Daily Horoscope