लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस साल 2019 में घरेलू सीजन के बाद टीम के कोच पद से इस्तीफा दे देंगे। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एक संवाददाता सम्मेलन में बेलिस ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस को एक साल पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साल 2015 में इंग्लैंड टीम के कोच नियुक्त हुए बेलिस 2019 में घरेलू सीजन के बाद कोच पद से इस्तीफा दे देंगे। इसमें विश्व कप और एशेज सीरीज टूर्नामेंट शामिल है। बेलिस ने कहा, मैंने 12 माह पहले स्ट्रॉस को इसकी जानकारी दे दी थी कि सितंबर, 2019 को मेरा करार समाप्त हो रहा है और इसके बाद में कोच पद से हट जाऊंगा। मैं किसी भी जगह पर चार या पांच साल से ज्यादा नहीं रहा। मेरा मानना है कि चार साल के बाद बदलाव जरूरी होता है।
रियो ओपन 2024 में भाग लेंगे कार्लोस अल्कराज
रियल मैड्रिड के डिफेंडर नाचो फर्नांडीज पर तीन मैच का प्रतिबंध
एशियाई खेल : ज्योति, ओजस की जोड़ी ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड; 71 पदक जीतकर एशियन गेम्स में भारत का नया रिकॉर्ड
Daily Horoscope