मेलबर्न । बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को रिटायर्ड आरोन फिंच की जगह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। यह सीरीज मौजूदा टी20 विश्व कप के बाद खेली जायेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम की घोषणा करते हुए जॉर्ज बैली ने कहा, "हमारा ध्यान अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम को मजबूत बनाने पर लगा हुआ है। टीम के नए वनडे कप्तान पैट कमिंस होंगे, इसलिए यह एक महत्वपूर्ण सीरीज है।"
बैली ने कहा, "ट्रेविस हेड को आरोन फिंच की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने इस वर्ष पाकिस्तान और श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन दिखाया है जो उन्हें वनडे लाइन अप में निभाना है। हमारा अगला मौका भारत में अगले वर्ष वनडे सीरीज होगी जो हमें अक्टूबर में होने वाले वनडे वाले विश्व कप के लिए अनुभव देगी।"
इस महीने बाद में इंग्लैंड की मेजबानी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिसमस से पहले वेस्ट इंडीज की दो टेस्टों की सीरीज के लिए मेजबानी करेगा।
--आईएएनएस
भारत को बल्लेबाजी साझेदारियों पर काम करना होगा : हरमनप्रीत
जय शाह ने आईसीसी मुख्यालय का दौरा किया
शानदार गेम के बाद डीएफसी ने रियल कश्मीर के हाथों करीबी अंतर से झेली हार
Daily Horoscope